इन दिनों एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande )की उनके पति डाल्टन गोमेज़ (dalton gomez)संग फ़ोटो की बड़ी चर्चा हो रही है। इन दोनों की दो तस्वीरों की चर्चा उनके फैन्स के बीच बड़ी तेजी से चल रही है। दरअसल, इन दो फोटोज को एरियाना ग्रांडे(Ariana Grande ) ने ही इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया है। लेकिन यह जानना दिलचस्प है कि आखिर क्या है इन तस्वीरों में!
एरियाना ग्रांडे और डाल्टन गोमेज़ की रोमांटिक फोटों की सराहना
एरियाना ग्रांडे ने अपने पति को चूमते हुए पोज की तस्वीर शेयर की है। उन दोनों की दो रोमांटिक फोटों इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है।
एरियाना ग्रांडे ने इंस्ट्राग्राम पर जो दो तस्वीरें शेयर की है उसमें वो अपने पति डाल्टन गोमेज़ को चूम रही है। इस प्यारी सी अपडेट से उनके फैन्स के बीच अजीब सी सुखद बेचैनी फैल गयी है।
एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande )और डाल्टन गोमेज़ के रोमांटिक फोटो अपडेट करने की इतनी जोर से चर्चा है कि लोग तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं। इनके फैन्स का कहना है कि इन दोनों पर अभी भी वेलेंटाइन डे खुमार चढ़ा ही हुआ है। एरियाना और डाल्टन की पहली फोटो में दोनों चांदनी रात में एक दूसरे को गले लगाए हुए हैं। औऱ दूसरे फ़ोटो में दोनों किस कर रहे हैं। आमतौर पर पति और पत्नी के बीच इस तरह का संबंध तो होता ही है लेकिन इसको सार्वजनिक नहीं किया जाता है।
उनके रोमांटिक पोज वाले तस्वीरों पर उनके फैन्स तरह-तरह के टिप्पणी कर रहे है। एरियाना के साथ काम कर चुकी कलाकार डेनिएला मोनेट ने उनके फोटोज पर टिप्पणी की है “वी क्यूट,”। अभिनेत्री ऑक्टेविया स्पेंसर ने “गॉर्जियस यू टू !!!!” लिखा है।
इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर की हैं उसमें एरियाना लेस ब्लैक ड्रेस और ब्लैक स्काई-हाई पंप्स पहने नजर आ रही हैं। डाल्टन काले रंग की टाई, काले जूते तथा ग्रे सूट पहने नजर आ रहे हैं।
साल 2021 में हुई थी दोनों की शादी
जस्टिन बीबर के “स्टक विद यू” म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग कर चर्चा में आए एरियाना ग्रांडे और डाल्टन गोमेज़ ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर किया था। इन दोनों ने म्यूजिक एल्बम “स्टक विद यू” एवं “स्टिकिंग विद यू” में बेहद सराहनीय काम किया। इन दोनों ने मई 2021 में अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में विवाह किया था।
एरियाना ग्रांडे अमेरिकी की प्रसिद्ध गायिका, गीतकार और अभिनेत्री हैं। इनकी गिनती अमेरिका के सबसे चर्चित पॉप सिंगर और ऐक्ट्रेस में होती है। एरियाना इंटरनेशनल स्टार की स्टार मानी जा रही हैं। ये हमेशा सोशल मीडिया में हमेशा चर्चित रहती है।इन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी प्रतिभा के बदौलत कई लोकप्रिय आवर्ड और सम्मान हासिल किया है। इन्होंने अपनी असाधारण कलात्मक योग्यता के कारण 2 बार ग्रैमी पुरस्कार, ब्रिट पुरस्कार, 2 बार बिलबोर्ड संगीत पुरस्कार, 3 बार अमेरिकी संगीत पुरस्कार, 9 बार एमटीवी वीडियो संगीत पुरस्कार और 26 बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित कई पुरस्कार प्राप्त किये हैं।
डाल्टन गोमेज के रियल एस्टेट कारोबारी है। ये अमेरिकी मीडिया में तब चर्चित हुए जब अमेरिका की चर्चित पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे से इनके अफेयर की खबर फैली। एरियाना ने डाल्टन गोमेज से कैलिफोर्निया में शादी रचा ली है।