बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) ने संबद्ध डिग्री महाविद्यालयो में वित्तीय पारदर्शिता लाने की घोषणा का स्वागत करते हुए शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को धन्यवाद प्रेषित किया है ।
शिक्षा मंत्री की घोषणा का स्वागत, परन्तु इमानदार कार्रवाई की जरूरत: फैक्टनेब
बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ( फैक्टनेब ) के प्रधान संयोजक डा शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा, राज्य संयोजक प्रो राजीव रंजन ,मीडिया प्रभारी प्रो अरुण गौतम एवं शिक्षक नेता डा अजेय कुमार ने शिक्षा मंत्री द्वारा संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों को आंतरिक श्रोत का 70 प्रतिशत शिक्षाकर्मी के वेतन पर व्यय करने एवं 30 प्रतिशत महाविद्यालय के विकास पर कितने जाने व्यय में पारदर्शिता लाने की घोषणा निश्चित रूप से सराहनीय है , परन्तु आठ वर्षों का बकाया अनुदान भुगतान करने पर चुप्पी निन्दनीय और शिक्षक विरोधी मानसिकता का परिचायक है ।
शिक्षक नेताओं ने सरकार से मांग किया है कि सरकार द्वारा भुगतान किया जाने वाला अनुदान राशि और महाविद्यालय के आंतरिक श्रोत से भुगतान होने वाले राशि को यूजीसी के वेतनमान का पालन करते हुए शिक्षाकर्मियों के खाते में भुगतान करने की व्यवस्था करने की इमानदार प्रयास की जाए ।
अन्य पढ़ें
- कंगना राणावत का बयान
- मुस्लिम लड़के से शादी करने वाली हिन्दू विवाहिता
- अपने ही कर्मचारियों पर कहर बन बरसे विशाल गर्ग!
Pawan Toon Cartoon
Pawan Toon Cartoon