रूस जिस तरीके से यूक्रेन से युद्ध कर रहा है उससे एक बात तो स्पष्ट है कि यूक्रेन के तेल-गैस संसाधनों पर इसकी बुर नज़र है। यही कारण है कि रूसी सेना यूक्रेन में यहां के घुसने के बाद के तेल और गैस संसाधनों वाले शहरों पर योजनाबद्ध तरीके से कब्जा कर रहा है। इन शहरों में कल रूस ने ताबड़तोड़ हमले भी किए हैं। हालांकि यूक्रेन के लगभग सभी शहरों से रूसी हमलों की ख़बरें आ रही हैं।
खबर है कि रूस ने राजधानी कीएव से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित वासिलकीव ऑयल टर्मिनल पर हमला किया है। सबसे बड़ी बात है कि रूस ने इस ठिकाने पर भी मिसाइल से हमला किया है।
वासिलकीव ऑयल टर्मिनल में जहरीली हवा फैलने की खबर
रूस ने वासिलकीव ऑयल टर्मिनल पर मिसाइल से हमला किया है। जिसके कारण टर्मिनल के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए है। मिसाइल हमले के बाद इन इलाके में जहरीली हवा फैल गयी है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो चुका है जिसमें टर्मिनल में लगी आग को साफ देखा जा सकता है। मिसाइल हमले के बाद टर्मिनल में बड़ी तेजी से जहरीली गैस का ग़ुबार उठने लगा जो बहुत ही कम समय में सारे इलाक़े में फैल गया है। यूक्रेन की सरकार के द्वारा राजधानी कीएव में ज़हरीली हवा की चेतावनी जारी की गई है। गैस टर्मिनल में उठा ज़हरीली गैस का गुब्बार पूरे राजधानी को अपनी चपेट में ले सकता है।
रूस यूक्रेन की हर चीज़ तबाह करने पर आमदा
यूक्रेन की राजधानी कीएव की मेयर नटालिया बालासिनोविच ने कहा है कि दुश्मन यूक्रेन की हर चीज़ तबाह करने पर आमदा है। इस समय यूक्रेन में रूस सर्मथित अलगावादी भी बहुत आतंक मचाये हुए है। पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादी का ज्यादा उत्पाद है। अलगाववादी भी यूक्रेन के तेल भंडार पर हमला कर रहे है, उसको कब्जा कर रहे है। रूसी समर्थन से इन विद्रोहियों द्वारा यूक्रेन के पूर्वी शहर रोवेंकी में एक ऑयल टर्मिनल को उड़ाने की खबर है।
यूक्रेन से यूरोप सप्लाई करने वाले गैस पाइपलाइनों पर भी हमला
पूर्वी यूक्रेन का खारकीएव शहर यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यहां नेचुरल गैस पाइपलाइन है। रूसी सेना ने खारकिएव के गैस पाइपलाइन को भी उड़ा दिया है। यह शहर रूसी सीमा से सटे है। खबर है कि अब रूस यहां से अपने देश गैस का सप्लाई कर सकता है। इस गैस पाइपलाइन का उपयोग यूरोपीय देशों तक गैस पहुंचाने के लिए किया जाता है लेकिन इस हमले के बाद यूक्रेन से यूरोप तक गैस की सप्लाई बाधित हो जाएगी।
Pawan Toon Cartoon
Pawan Toon Cartoon