नई दिल्ली : Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन से भारत के लिए एक बुरी खबर आ रही है। यहां के खारकीव शहर में रुसी सेना ज़बरदस्त बमबारी कर रही है। इसी बमबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो जाने की खबर आ रही है। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि खारकीव में बमबारी में कर्नाटक के हावेरी के रहने वाले नवीन शेखरप्पाकी मौत हो गयी है। नवीन खारकीव के जिस बिल्डिंग में रहते थे रुसी सेना ने वही बम बरसाए जिसमें उनकी मौत हो गई।
मीडिया खबरों के अनुसार नवीन शेखरप्पा यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में फाइनल ईयर के स्टूडेंट थे। वो वहां के गवर्नर के सरकारी आवास के बगल में रहते थे। नवीन भोजन का इंतजाम करने के लिए अपने रूम से बाहर निकला था। जैसे ही वह गवर्नर हाउस के करीब आया उसी समय वहां बमबारी होने लगी जिसमें उसकी मौत हो गयी। इस हमले में गवर्नर हाउस पूरी तरह से बर्बाद हो गया। नवीन पास के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए खाने-पीने का इंतजाम करने के लिए बाहर निकले थे जिस दौरान यह हादसा हुआ।
जब बहुत देर के बाद जब हॉस्टल के बच्चे नवीन शेखरप्पा के मोबाइल पर कॉल किया तो उधर से किसी अपरिचित व्यक्ति ने बताया कि जिनका यह फोन है, उन्हें इस वक्त मोर्ग (मुर्दाघर) में ले जाया जा रहा है। इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गहरे दुःख के साथ ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया है कि “आज सुबह खार्किव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है. हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”
खारकीव में हो रहे बमबारी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिससे यहां के भारी तबाही को देखा जा सकता है। यहां एक-एक कर सभी सरकारी बंगलों, दफ्तरों पर बमबारी पर हमला हो रहा है। ऐसे में यहां रहने वाले भारतीय नागरिकों की सुरक्षा भारत सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। इस मसले पर भारतीय विदेश मंत्रालय रूसी और यूक्रेन दूतावासों के साथ लगातार सम्पर्क में है।