कोविड के बदलते स्ट्रेन की खबरों के बीच एड्स के एक नए स्ट्रेन के रिसर्च की खबर आ रही है। खबर है कि HIV का नया स्ट्रेन मौजूदा स्ट्रेन से अधिक संक्रामक भी है और घातक भी है। यह शरीर के परिरक्षा प्रणाली को तेजी से प्रभावित करती है।
HIV (एड्स) के नए स्ट्रेन का क्या नाम है ?
वैज्ञानिकों ने HIV (एड्स) के एक नए स्ट्रेन का पता लगाया है जिसे वीबी वैरिएंट कहा जा रहा है। यह हमारे शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली को क्षतिग्रस्त करता है, जिससे हमारे शरीर के संक्रमण और बीमारियों से लड़ने की क्षमता कम जाती है।
रिसर्च में पाया गया है कि HIV के नए स्ट्रेन वीबी के सम्पर्क में आने के बाद इससे संक्रमित होने का खतरा पहले वाले स्ट्रेन से कई गुणा अधिक होता है। संक्रमित इंसान में एड्स तेजी से फैलता है। रिसर्च में पाया गया है कि HIV (एड्स) के नए स्ट्रेन वीबी में वायरल लोड की मात्रा एड्स की मौजूदा स्ट्रेन की तुलना में 3.5 से 5.5 गुना अधिक पाया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि यह स्ट्रेन तेजी से संक्रमित कर सकता है।
वायरल लोड का संबंध खून में पाए जाने वाले वायरस की मात्रा से होता है। वायरल लोड की स्थिति जाँच कर यह समझा जा सकता है कि खून में वायरस की मात्रा कितनी है। इसके बाद ही वायरस के संक्रमण की गति को समझा जा सकता है।
तेजी से फैल सकता है यह नया स्ट्रेन
वैज्ञानिकों का कहना है कि HIV (एड्स) के नए स्ट्रेन वीबी से संक्रमित इंसान में HIV के नए स्ट्रेन वीबी से CD4+T सेल दोगुनी रफ़्तार से क्षत्रिग्रस्त होती है। सबसे बड़ी बात यह है कि HIV (एड्स) के नए स्ट्रेन वीबी से संक्रमित होने के 2 से 3 साल बाद इसके संक्रमण का पता चलता है।
क्या स्वस्थ्य व्यक्ति के भी एचआईवी जाँच करवाना जरूरी है ?
आम तौर पर जो लोग स्वस्थ्य रहते है वो एड्स जाँच की आवश्यकता नहीं समझते हैं। लेकिन यह सही है। वैश्विक स्वास्थ्य थिंक टैंक एक्सेस हेल्थ इंटरनेशनल के अध्यक्ष विलियम ए हैसेल्टाइन लोगों के यह लोगों के व्यक्तिगत गतिविधि की समीक्षा की आवश्यकता पर जोर देते हैं। उनका मानना है कि इंसान के व्यवहार में बहुत अधिक बदलाव होता रहता है। यह आपकी और आपके साथियों दोनों के गतिविधियों पर निर्भर करता है कि आपका सम्पर्क किन किन लोगों से हुआ है। इसलिए जहां तक हो सके अधिक से अधिक बार एचआईवी परीक्षण करवाना चाहिए।
कौन हैं विलियम ए हैसेल्टाइन ?
विलियम ए हैसेल्टाइन वैश्विक स्वास्थ्य थिंक टैंक एक्सेस हेल्थ इंटरनेशनल के अध्यक्ष हैं। हैसेल्टाइन चर्चित किताब “वेरिएंट: द शेप-शिफ्टिंग चैलेंज ऑफ COVID-19” के लेखक भी है जो वायरस संक्रमण के सभी संभावनाओं की तर्कसंगत पड़ताल के लिए प्रसिद्ध है।
Pawan Toon Cartoon

Must Read
- नरेन्द्र मोदी के विकल्प क्या हैं और कौन हैं?
- मेटा के शेयरों में 20% से अधिक की गिरावट | Meta Share
- कौन है क्रिप्टोक्वीन रुजा इग्नातोवा?| Cyptoqueen Ruja Ignatova