कौन-कौन है जनरल बिपिन रावत के परिवार में, कौन है रावत की पत्नी
तमिलनाडु के कन्नूर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जनरल रावल, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया है। विमान में जनरल रावत के साथ उनकी पत्नी और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों समेत 14 लोग सवार थे। हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद जनरल रावत को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका निधन हो गया। इस दुर्घटना में उनकी पत्नी मधुलिका रावत का भी निधन हो गया है। वायुसेना के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज चल रहा है।
गौरतलब बात यह है कि सीडीएस रावत तथा उनकी पत्नी दिल्ली से एम्ब्रेयर विमान से सुलूर पहुंचे थे। फिर सुलूर से Mi17V5 से वेलिंगटन जा रहे थे।
उत्तराखंड के लाल CDS बिपिन रावत
सीडीएस जनरल बिपिन रावत का जन्म उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था। इनके पिता लेफ्टिनेंट जनरल लक्ष्मण सिंह रावत थे। इनका जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में राजपूत परिवार मे हुआ। जनरल रावत ने 1978 से अपनी करियर की शुरुआत की थी। 11 वीं गोरखा राइफल की पांचवी बटालियन के लिए इनका चयन हुआ था। इन्होंने देहरादून में कैंबरीन हॉल स्कूल, शिमला में सेंट एडवर्ड स्कूल तथा भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून से शिक्षा ली है।
- परम विशिष्ट सेवा पदक
- उत्तम युद्ध सेवा पदक
- अति विशिष्ट सेवा पदक
- युद्ध सेवा पदक
- सेना पदक
- विशिष्ट सेवा पदक
- ऐड-डि-कैम्प
कौन थीं CDS बिपिन रावत की पत्नी? हर दौरे पर इसलिए रहती थीं साथ
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत ज्यादातर दौरों पर साथ रहती थीं। देश के CDS की पत्नी होने के नाते उन्हें यह औपचारिक गौरव प्राप्त था। भारतीय सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की पत्नी होने के नाते मधुलिका रावत डिफेन्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (DWWA) की अध्यक्ष थीं। साथ ही वो सेना के जवानों की पत्नियों, बच्चों और डिपेन्डेन्ट के वेलफेयर के लिए हमेशा सक्रिय रहती थी। वो सेना की विधवाओं और विकलांग बच्चों की मदद करती थीं। सेना की विधवा को “वीर नारी” की संज्ञा से संबोधित किया जाता है। इनका जन्म MP के शहडोल जिले में हुआ था। इनके पिता कुंवर मृगेन्द्र सिंह शहडोल से कई बार विधायक रह चुके हैं।
thinkerbabu की और भी पोस्ट पढ़िए